झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

विद्यार्थी अपना परिणाम www.jacresults.com पर जाकर चेक कर सकते हैं

कुल 97.83 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं।

झारखंड बोर्ड 9वीं रिजल्ट यहां चेक करें jac.jharkhand.gov.in OR jac.nic.in jac.nic.in

रिजल्‍ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा

कोडराम का रिजल्ट 99.452 प्रतिशत नतीजों के साथ सबसे अच्छा रहा है

तीसरे पर सिंहभूम रहे हैं। सिंहभूम में 99.062 फीसदी बच्चे पास हुए।

दूसरे नंबर पर 99.062 प्रतिशत रिजल्ट के साथ हजारीबाग

11वीं का परिणाम भी इसी सप्ताह तक जैक जारी कर देगा।